न्यास कालोनी में दो गुटों में जमकर चले लात-घूसे

Post by: Rohit Nage

1.25 lakh rupees stolen from the bag of a farmer who was getting his eyes checked

इटारसी। प्रियदर्शिनी नगर (Priyadarshini Nagar) स्थित साईं मंदिर (Sai Mandir) के पीछे रहने वाले दो परिवारों में किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दोनों परिवारों ने एकदूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसाये। पुलिस थाने (Police Station) में दोनों पक्षों ने जाकर एकदूसरे की शिकायत की।

पुलिस (police) ने काउंटर केस (counter case) दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार न्यास कालोनी साईं मंदिर के पीछे निवासी संदीप पिता विजय धुर्वे 38 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि हेमू मालवीय, किशोरलाल मालवी ने उनको गालियां दीं और मारपीट करके जान से मारने की धमकी दी है। इसी तरह की शिकायत हेमू उर्फ हरीश मालवीय पिता किशोर मालवीय ने संदीप कुमार धुर्वे के खिलाफ दर्ज करायी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। विवाद और मारपीट के वक्त घटना स्थल पर बड़ी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी। कुछ लोगों ने उनको समझाकर विवाद शांत कराने का भी प्रयास किया। बाद में दोनों पक्षों ने पुलिस थाने जाकर एकदूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!