आठ ब्लॉक के 71 केन्द्रों पर 11854 ने दी हायर सैकंड्री की परीक्षा
इटारसी। आज से मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सैकंड्री की परीक्षा प्रारंभ हो गयी है। जिले के 74 परीक्षा केन्द्रों पर आज कक्षा 12 वी के बच्चों ने अंग्रेजी का पहला पर्चा हल किया। जिलेभर के परीक्षा केन्द्रों पर कलेक्टर के निर्देश पर बने उड़ददस्ता ने पहुंचकर निरीक्षण किया और व्यवस्था की जानकारी ली।
इटारसी के परीक्षा केन्द्रों में एसडीओ राजस्व मदन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में फ्लाइंग स्क्वायड ने परीक्षा केन्द्रों पर जाकर निरीक्षण किया। श्री रघुवंशी के नेतृत्व में टीम ने सूखा सरोवर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में बने परीक्षा केन्द्र पर पहुंची। इसके बाद शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला, फे्रन्ड्स स्कूल सहित शहर के अन्य सेंटरों पर पहुंच कर निरीक्षण किया।
विशेष व्यवस्था भी की गई
परीक्षा में ऐसे बच्चे जो किसी ने किसी दुर्घटना आदि में घायल हुए लेकिन वे परीक्षा दे रहे हैं, उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। शासकीय बालक शाला में एक बच्चे को लिखने की सुविधा देने की बात पर बच्चे ने स्वयं लिखने का कह दिया जबकि फे्रन्ड्स स्कूल में एक ऐसा बच्चा परीक्षा देने आया जिसके दोनों पैरों में प्लास्टर था और वह डेस्क पर बैठने में असहाय था। उसे गैलरी में परीक्षा देने की अनुमति दी गई। उसके पिता उसे आटो में लाये थे और साथ में एक गद्दा भी था, जिस पर बैठकर उसने परीक्षा दी। एसडीओ श्री रघुवंशी ने बच्चे से बात करके पूछा कि उसे कोई परेशानी तो नहीं हो रही है? बच्चे ने कहा कि वह अच्छा महसूस कर रहा है। उसने पूरा पेपर गद्दे पर बैठकर हल किया।
जिले में ब्लॉकवार ये रही उपस्थिति
नर्मदापुरम जिले के सभी 8 ब्लॉक में नियमित और स्वाध्यायी को मिलाकर दर्ज 12131 परीक्षार्थी में से 11854 उपस्थित तथा 286 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। नर्मदापुरम ब्लाक में दर्ज नियमित और स्वाध्याय मिलाकर कुल दर्ज 3766 में 3677 उपस्थित और 89 अनुपस्थित रहे।
माखननगर में नियमित और स्वाध्यायी मिलाकर कुल 1144 दर्ज में 1130 उपस्थित और 14 अनुपस्थित रहे। सोहागपुर में नियमित और स्वाध्यायी कुल दर्ज 1317 दर्ज में 1289 उपस्थित और 28 अनुपस्थित रहे। पिपरिया ब्लाक में दर्ज 1849 में 1796 उपस्थित और 53 अनुपस्थित, बनखेड़ी में दर्ज कुल 1180 में 1155 उपस्थित और 25 अनुपस्थित रहे। सिवनी मालवा ब्लाक में दर्ज कुल 1701 में 1676 उपस्थित और 25 अनुपस्थित तथा केसला ब्लॉक में दर्ज कुल 1174 में से 1122 उपस्थित और 52 अनुपस्थित रहे हैं। इस तरह से सभी 8 ब्लॉक में नियमित और स्वाध्यायी परीक्षार्थी कुल दर्ज 12131 में से 11845 ने अंग्रजी का पर्चा दिया जबकि 286 अनुपस्थित रहे। आज कोई नकल प्रकरण नहीं बना है। कल 18 फरवरी से बोर्ड की दसवी की परीक्षा प्रारंभ होगी।