इटारसी। शनिवार को शहर के सर्पमित्र अभिजीत यादव (snake friend abhijeet yadav) को सूचना मिली कि ग्राम मिसरौद के सरकारी स्कूल में चार दिन से एक रूम में दो सांप दिखाई दे रहे हैं। सूचना मिलने पर अभिजीत अपने मित्र रोहित यादव के साथ मिसरौद पहुंचे और दोनों सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।
अभिजीत ने बताया कि आज ग्राम मिसरोद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Misrod Government Higher Secondary School) से वहां के स्टाफ ने हमें सूचना दी थी कि स्कूल के एक रूम में 4 दिन से दो सांप दिखाई दे रहे हैं। सर्प मित्र अभिजीत यादव एवं रोहित यादव ने वहां पहुंचकर रूम में से समान हटाए तो एक सांप दिखाई दिया वहीं दीवार की दरार मं दूसरा सांप दिखाई दिया। उन दोनों धामन प्रजाति के सांप जो कि 8 फीट एवं 6 फीट के करीब थे, उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू किए और पुनर्वास के लिए तवानगर के जंगल में रिलीज कर दिए।