ऐसा रहेगा आगामी 24 घंटे का मौसम

ऐसा रहेगा आगामी 24 घंटे का मौसम

इटारसी। पिछले 24 घंटों के दौरान संपूर्ण प्रदेश में मानसून प्रबल रहा। शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद एवं भोपाल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, ग्वालियर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई।
आगामी 24 घंटे में भी होशंगाबाद संभाग(Hoshangabad division) के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।
मौसम विभाग(Weather Department) के अनुसार रीवा एवं सागर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद एवं भोपाल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर और ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा(Rain) या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। रीवा संभाग के जिलों में तथा अनूपपुर, शहडोल एवं छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना भी व्यक्त की गई है। रीवा, शहडोल, सागर, होशंगाबाद एवं भोपाल संभाग के जिलों में तथा रतलाम, देवास, जबलपुर एवं कटनी जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने या बिजली चमकने(Lightning flashing) की संभावना है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!