परशुराम जयंती पर 5 दिवसीय कार्यक्रम होंगे, शोभायात्रा 5 मई को

परशुराम जयंती पर 5 दिवसीय कार्यक्रम होंगे, शोभायात्रा 5 मई को

इटारसी। जिला सर्व ब्राह्मण समाज (District Sarva Brahmin Samaj) की एक विशेष बैठक गांधीनगर वार्ड (Gandhinagar Ward)के श्री शंकर मंदिर (Shri Shankar Mandir) में जीपी दीक्षित की अध्यक्षता में हुई। जिला अध्यक्ष जितेंद्र ओझा ने मंदिर में विराजमान देवी देवताओं की मूर्तियों का पूजन किया। सुनील दुबे ने उपस्थित विप्रजनों का गुलाल लगाकर स्वागत किया। प्रेरणा गीत के साथ बैठक आरंभ हुई।

बैठक में उपस्थित तहसील अध्यक्ष सुनील बाजपेई ने परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। जयंती आयोजन अंतर्गत 1 मई को सुबह कैरम (Carrom) एवं शतरंज (Chess) प्रतियोगिता, शाम को संगीत संध्या, 2 मई सुबह महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम, शाम को बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम, 3 मई परशुराम भवन (Parashuram Bhawan) से भगवान परशुराम जी की पालकी यात्रा निकलेगी एवं शाम को भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। 4 मई को पुरानी इटारसी के सीपीई गेट माता मंदिर से वाहन रैली पूरे शहर का भ्रमण करेगी। 5 मई को प्रात: काल विप्र जनों का सामूहिक निशुल्क जनेऊ संस्कार एवं सायंकाल में भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी। रात्रि में विप्र शिरोमणियों का सम्मान एवं महा प्रसादी के साथ परशुराम जयंती का पंच दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा।
नगर अध्यक्ष अशोक शर्मा, परशुराम सेना अध्यक्ष प्रकाश दुबे, जिला युवा शाखा सम्राट तिवारी, राजेंद्र दुबे, अनूप तिवारी, नीलेश रिछारिया ने चल समारोह में विप्र परिजनों को भारी संख्या में उपस्थित रहने के प्रयास करने की बात कही। जीपी दीक्षित ने कहा कि परशुराम जयंती में शहर का हर विप्र परिवार शामिल हो का हम सभी को प्रयास करना है। संचालन राजकुमार दुबे ने एवं आभार सुनील दुबे ने जताया। बैठक में मुकुंद बाजपेई, बालकृष्ण जोशी, जयप्रकाश तिवारी, हैप्पी शर्मा, अभिजीत मुखर्जी, विपिन शुक्ला, डीएस बाजपेई, शिवनारायण बुधौलिया, राहुल दुबे, राजेंद्र चतुर्वेदी, नीलेश रिछारिया, महेंद्र दीक्षित आदि उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!