इटारसी। कृषि उपज मंडी में तीन दिन का अवकाश रहेगा। मंडी सचिव ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे आगामी तीन दिन अपनी उपज लेकर मंडी में न आएं। मंगलवार को पुन: नीलामी कार्य प्रारंभ होगा, तभी अपनी उपज लेकर आएं।
मंडी सचिव अरविंद परिहार ने बताया कि 12 अप्रैल को द्वितीय शनिवार,13 अप्रैल को रविवार एवं 14 अप्रैल 2025 को डॉ अम्बेडकर जयंती पर शासकीय अवकाश होने से मंडी इटारसी में कृषि उपज का नीलामी(घोष विक्रय), तौल सहित समस्त कार्य बन्द रहेंगे।