इटारसी। कृषि उपज मंडी परिसर (Agricultural produce market complex) में होली अवकाश (Holi holiday) के कारण छह दिन नीलामी कार्य नहीं होगा। इस अवधि में हम्माल और तुलावटी अवकाश पर रहेंगे।
कृषि उपज मंडी के प्रभारी सचिव ने किसानों से निवेदन किया है कि वे 25 मार्च से 30 मार्च तक मंडी परिसर में अनाज बिक्री के लिए नहीं लेकर आएं।
उन्होंने बताया कि हम्माल/तुलावटी के 25 से 30 मार्च 2024 तक होली के त्योहार के कारण अनुपस्थित रहने से तुलाई और हम्माली के कार्य नहीं होगा अत: इस अवधि में नीलामी कार्य बंद रहेगा।