इटारसी। नगर के एक बड़े एरिया में आज दोपहर 12 बजे से एक घंटे के लिए बिजली बंद की जाएगी। इस दौरान जीनियर प्लानेट स्कूल का नया कनेक्शन करने के लिए डीटीआर स्थापित किया जाएगा।
आज मंगलवार को न्यास उपकेंद्र से संचालित 11 केवी बैंक कालोनी फीडर एवं सूरजगंज फीडर की विद्युत सप्लाई दोपहर 12 से 1 बजे तक जीनियस प्लेनेट स्कूल का नवीन कनेक्शन हेतु नवीन डीटीआर स्थापित होकर के कार्य होने के कारण बंद रहेंगे।
प्रभावित क्षेत्र : बैंक कालोनी दशमेश कॉलोनी हरसंगत कॉलोनी, जाटव मोहल्ला तिरुपति नगर, काली मंदिर बाला एरिया, एलकेजी आफिस वाला एरिया, एलकेजी मॉल, सूरजगंज, देशबंधुपुरा, अजयबचन कॉलोनी, भरत मंदिर बाला एरिया वर्धमाल मॉल। कार्य के दौरान समय को घटाया बढ़ाया भी जा सकता है।