शनिवार 10 फरवरी को इन क्षेत्रों में चार घंटे नहीं मिलेगी बिजली

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शनिवार 10 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक शहर के अनेक क्षेत्र में विद्युत प्रवाह प्रभावित होगा। इस दौरान पीपल मोहल्ला उपकेंद्र से संचालित 11 केवी टाउन फीडर, 11 केवी इंडस्ट्रियल, 11केवी न्यास, 11 केवी अवाम नगर, 11 केवी धोखेड़ा फीडर उपकेंद्र में न्यू बीसीबी रखने और पावर ट्रांसफार्मर में ऑयल टॉप अप के कार्य किए जाने के कारण बंद रहेंगे।

ये रहेंगे प्रभावित क्षेत्र

पीपल मोहल्ला, अवाम नगर, सनखेड़ा नाका, ईशान टाउन, पिंकसिटी, श्रीराम नगर कॉलोनी, दर्जी मोहल्ला, कावड़ मोहल्ला एवं समस्त पुरानी इटारसी एरिया, बंगाली कॉलोनी, खेड़ा, मातापुरा, विष्णु नगर, वीआईपी स्टेट, कावेरी स्टेट, गौशाला, झुग्गी झोपड़ी, पुलिस थाना, मार्केट एरिया, रेलवे स्टेशन के सामने का एरिया, बस स्टैंड का एरिया, गांधी ग्राउंड, नेहरूगंज आदि। कार्य के दौरान समय को घटाया बढ़ाया भी जा सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!