कल शहर के इन क्षेत्रों में नहीं रहेगी बिजली

Post by: Rohit Nage

Electricity department changed the schedule, now there will be three hours power cut in these areas tomorrow

इटारसी। बारिश के दौरान विद्युत खंभों और तारों पर फैली पेड़ों की शाखाएं और बेलाओं को हटाने का कार्य कल 26 अक्टूबर शनिवार को किया जाएगा। इस दौरान पीपल मोहल्ला उपकेंद्र से संचालित 11 केवी इंडस्ट्रियल फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह 11 से दोपहर 02 बजे तक बाधित रहेगी।

इसी तरह से 11 केवी अवाम नगर फीडर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 2.30 से 5.30 तक ट्री कटिंग लाइन मेंटनेस के कारण बंद रहेगी। इस दौरान बंगाली कालोनी खेड़ा, इंडस्ट्रियल एरिया खेड़ा, चर्च वाला एरिया, माता पुरा बंगाली कालोनी एरिया, साईंनाथ बेकरी वाला एरिया, प्रभावित होंगे। बिजली कंपनी के अनुसार कार्य के दौरान समय को घटाया बढ़ाया भी जा सकता है।

error: Content is protected !!