इटारसी। शनिवार 27 मार्च को 11 केवी सूरजगंज फीडर पर काम होने के कारण सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक इससे जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
कंपनी के शहर प्रबंधक डेलन पटेल (City Manager Delon Patel) ने बताया कि इस दौरान सब्जी मंडी क्षेत्र, नवमी, तेरहवी लाइन, एसबीआई बैंक चौराह, सिंधी कालोनी मेन रोड, सूरजगंज चौराह, एलआईसी के पास का क्षेत्र, एफसीआई एरिया बंद रहेगा। इस दौरान जीआरपी कालोनी में लाइन शिफ्टिंग का काम होना है।