नर्मदापुरम। मूंग खरीदी केंद्रों का सतत निरीक्षण करें। पूरी पारदर्शिता के साथ बिना अनियमितता के एफएक्यू स्तर की मूंग खरीद की जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह (Collector Mr. Neeraj Kumar Singh) ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समय सीमा की बैठक में सभी एसडीएम एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए।
मूंग उपार्जन की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने खरीदी केंद्रो पर बारदाना, धागा, टैग सहित अन्य लॉजिस्टिक्स की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गोदामों से मूंग की निकासी पर प्रतिबंध लगाया गया हैं। सभी एसडीएम गोदामों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें।
बिना एसडीएम की अनुमति के गोदामों से मूंग की निकासी न हो। वाहनों का भी निरीक्षण करें ताकि अवैध रूप से मूंग खरीदी केंद्रों पर न पहुंचे। खाद की उपलब्धता एवं वितरण की भी समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप खाद का वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद वितरण की डेली रिपोर्ट भेजे।
बताया गया कि जिले में लगातार खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला खनिज अधिकारी एवं सभी एसडीएम को सख्त निर्देश दिए कि अवैध उत्खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सख्त कार्यवाही की जाए।
बाढ़ नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूप के क्रियान्वयन और बारिश की स्थिति की भी समीक्षा की। बाढ़ नियंत्रण के संबंध में बताया गया कि शहर के सभी बड़े नालों की सफाई पूर्ण कर ली गई। नर्मदापुरम नगर में सर्किट हाउस और सेठानी घाट पर सायरन भी सक्रिय हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Shri Narendra Modi) द्वारा 27 जून को शहडोल में आयुष्मान कार्ड वितरण और सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन-2047 का शुभारंभ किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने और आयुष्मान कार्ड का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जनपद एवं निकायवार समीक्षा कर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास , सभी जनपद सीईओ,सीडीपीओ और सीएमओ को शेष महिला हितग्राहियों के डीबीटी सक्रिय कराने के निर्देश दिए। उन्होंने असफल भुगतान के प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण करने के निर्देश डीपीओ को दिए।
उन्होंने शासन के निर्देशानुसार लाड़ली बहना सेना का गठन की पूरी प्रक्रिया पूर्ण कर ट्रेनिंग पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्वाचन संबंधी प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचन के प्रकरणों में निराकरण में गति लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके मतदाता एवं 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन की भी जानकारी ली और शीघ्र रिपोर्ट भेजने के निर्देश सभी नोडल अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 27 जून को बनखेड़ी में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह के कार्यक्रम की समीक्षा कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश जनपद सीईओ बनखेड़ी को दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वर-वधु को आवश्यक सामग्री एवं चेक का वितरण कराएं।
उन्होंने नागद्वारी मेले के आयोजन की भी समीक्षा कर संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारियां समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, नगरपालिका का कायालाप एवं पट्टाधृति अधिनियम के क्रियान्वयन की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह के कहा कि जनपद कार्यालयों में कैशबुक का व्यवस्थित संधारण किया जाएं।
उन्होंने अकाउंट्स मेंटेन के संबंध में आहरण संवितरण अधिकारियों की ट्रेनिंग आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में विभागवार सीएमहेल्प लाइन के प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए।
आरसीएमएस में रीडर लॉगिन पर लंबित प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश सभी एसडीएम और तहसीलदार को दिए। जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।