इटारसी। जनपद पंचायत केसला के वीसी रूम में 70+ आयुष्मान कार्ड/जल गंगा संवर्धन योजना पेंशन सत्यापन एवं अन्य विषय पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया।
सीईओ सतीश चंद्र अग्रवाल द्वारा बैठक के दौरान उपस्थित सभी सचिव और जीआरएस से कार्यों को समय से पूरा करने के लिए बताया साथ ही जिला पंचायत परियोजना अधिकारी योगेन्द्र राय द्वारा पैसा एक्ट में हो रहे कार्यों की समीक्षा की एवं सचिवों, जीआरएस और सोसल मोवेलाइजर से बैंक के खातों की जानकारी ली और नए खातों को जल खुलवाने के दिये सख्त आदेश एवं सभी को योजनाओं में कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर कारवाई करने निर्देश दिए।
बैठक में जिला पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर, पैसा एक्ट से जिला समन्वयक अरविंद धुर्वे शामिल हुए। बैठक के दौरान सहायक परियोजना अधिकारी द्वारा सभी को जल गंगा संवर्धन योजना के कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पादित करने शपथ दिलाई गई।