
भारी बारिश से मिलेगी राहत, बूंदों और बौछारों का मौसम रहेगा
इटारसी। फिलहाल भारी बारिश से राहत मिलते दिखाई दे रही है। हालांकि बौछारों और बूंदों वाला मौसम जारी रह सकता है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार नर्मदापुरम संभाग के साथ ही भोपाल, रीवा, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा इंदौर, उज्जैन, शहडोल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है।
आगामी चौबीस घंटे में नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने या गिरने की संभावना बनी हुई है।
पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, शहडोल, उज्जैन एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा रीवा, सागर, जबलपुर एवं इंदौर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है। नर्मदापुरम संभाग के सोहागपुर, इटारसी में 5 एवं नर्मदापुरम में 5 सेमी वर्षा दर्ज हुई है।