इटारसी। शहर में मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय के द्वारा पुरानी इटारसी स्थित ट्रैक्टर स्कीम उप केंद्र से संचालित 11केवी कोर्ट परिसर शिवराजपुरी फीडर एवं पुरानी इटारसी फीडर में रविवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। जिसके चलते 3 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।
इस दौरान दीवान कॉलोनी, कोर्ट एरिया, बारह बंगला, राठी कॉलोनी, जयप्रकाश नगर, नरेंद्र नगर, पलकमती नगर, वर्मा कॉलोनी, सनखेड़ा नाका, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पिंक सिटी, प्रधान मोहल्ला, पटेल मोहल्ला, पुरानी इटारसी कावड़ मोहल्ला, प्रजापति मोहल्ला, दक्षिण बंगलिया एवं श्रीराम नगर क्षेत्र विद्युत कटौती से प्रभावित रहेंगे।