इटारसी। संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सत्संग महोत्सव का आयोजन आगामी 11 मार्च से केसलाखुर्द ग्राम में किया जाएगा।
इस दौरान 11 मार्च को सुबह दस बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी। पं. भगवती प्रसाद तिवारी (Pt. Bhagwati Prasad Tiwari) 11 मार्च से 17 मार्च तक दोपहर एक बजे से चार बजे तक भागवत कथा का रसपान श्रद्धालुओं को माता मंदिर के पास ग्राम केसलाखुर्द में कराएंगे। इस दौरान प्रतिदिन सुबह छह बजे से सात बजे तक योग कक्षा लगाई जाएगी। आयोजक जमादार यादव एवं समस्त ग्रामवासी केसलाखुर्द ने धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से भागवत कथा में उपस्थित होकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की है।