इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से गुजरेंगी ये वातानुकूलित ट्रेन

Post by: Rohit Nage

One trip service of canceled trains restored

इटारसी। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्द्येश से गाड़ी संख्या 01421/01422 पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप संचालित हैं। इस स्पेशल ट्रेन में पूरे वातानुकूलित इकोनॉमिक तृतीय श्रेणी के कोच हैं। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जा रही है।

गाड़ी संख्या 01421 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 एवं 25 जुलाई 2024 को पुणे स्टेशन से रात्रि 19:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 12:05 बजे जबलपुर 15:35 बजे, कटनी 16:55 बजे, सतना 18:20 बजे पहुंचकर और तीसरे दिन बुधवार भोर में 04:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01422 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 एवं 27 जुलाई 2024 को दानापुर स्टेशन से सुबह 06:30 बजे प्रस्थान कर, सतना 17:30 बजे, कटनी 18:55 बजे, जबलपुर 21:30 बजे, अगले दिन मध्य रात्रि इटारसी 01:40 बजे और सायं 17:35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के ठहराव

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!