इटारसी। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जय किशोर चौधरी (Jai Kishore Chowdhary) ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट (Budget) आम लोगों का बजट है। इस बजट में दूरअंदेशी के साथ में युवाओं की बेरोजगारी दूर करने, कृषि को लाभकारी धंधा बनाने, मध्यप्रदेश में केन एवं बेतवा परियोजना को लिंक (Ken and Betwa Project Link) करने 42000 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया है। 2 लाख आंगनवाड़ी केंद्रों को अपग्रेड (Upgrade) करने के लिए तथा रक्षा रिसर्च (Defense Research) के बजट में 25 प्रतिशत की राशि का प्रावधान किया गया है। देश को विश्व के सर्वोच्च शिखर पर ले जाने के लिए एवं देश को आगे बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया बजट निश्चय ही बहुत सराहनीय है।
आम बजट आमजन के लिए निराशाजनक
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता व होशंगाबाद संभाग के संभागीय मीडिया विभाग प्रभारी राजकुमार केलू उपाध्याय (Rajkumar Kelu Upadhyay) ने बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का आम बजट घोर निराशाजनक है। आम जनता के लिए बजट में कुछ भी नहीं मिला है, जिस तरह से लंबे समय से आयकर की सीमा एवं स्लैब में बदलाव करने की मांग चल रही थी, लेकिन वही 10 साल पुरानी सीमा आज भी रखी गई है। इस बीच में इनकम (Income) कई गुना बढ़ गई है, आम जनता 80-सी में छूट की उम्मीद कर रही थी, जिसको कम से कम 3 लाख किया जाना चाहिए था। लेकिन वही डेढ़ लाख रखी गई है। पेट्रोलियम (Petroleum) पदार्थों पर जिस तरह से सेंट्रल एक्साइज लगाया है, महंगाई का बहुत बड़ा कारण है। सरकार से उम्मीद थी कि बजट में पेट्रोलियम पदार्थों में सेंट्रल एक्साइज (Central Excise) में छूट दी जाएगी। जीएसटी (GST) में कोई राहत नहीं दी गई, कृषि क्षेत्र के लिए कोई राहत नहीं है, जबकि कृषि क्षेत्र में आय दुगनी करने की बात कही गई थी। रोजगार के लिए कोई योजना नहीं है, शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई भी योजना नहीं है, रेल बजट में भी आम जनता को कोई राहत नहीं मिली है। 2022 का मोदी सरकार का बजट एक बार फिर जनता के लिए झूठ का पुलिंदा साबित हुआ।