‘मकर संक्रांति पर्व’ स्नान पर कानून एवं शांति व्यवस्था में रहेगी इन अधिकारियों की ड्यूटी

Post by: Rohit Nage

These officers will be on duty to maintain law and order on the occasion of 'Makar Sankranti festival'.

नर्मदापुरम। मकर संक्रांति पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा। इस दौरान पवित्र स्नान पावन जलस्रोतों में होगा। पर्व स्नान के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए जिले के कुछ अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई है।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नर्मदापुरम डीके सिंह ने 14 जनवरी 2025 ‘मकर संक्रांति पर्व’ के अवसर पर अपने-अपने अनुविभाग स्तर अंतर्गत आने वाले घाटों पर त्योहार के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेट/अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने श्रीमती नीता कोरी अनुविभागीय दंडाधिकारी नर्मदापुरम एवं बृजेन्द्र रावत सिटी मजिस्ट्रेट नर्मदापुरम को संपूर्ण नर्मदापुरम अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले घाट स्थलों पर कार्यपालिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपा है।

अनुविभागीय दंडाधिकारी इटारसी टी. प्रतीक राव, असवन राम चिरामन एसडीएम सोहागपुर, अनिशा श्रीवास्तव एसडीएम पिपरिया एवं श्रीमती सरोज परिहार एसडीएम सिवनीमालवा को अपने-अपने संपूर्ण अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले घाट स्थलों पर कार्यपालिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपा है।

error: Content is protected !!