इटारसी। दुनियाभर में बौद्ध स्तूप के लिए चर्चित सांसद में होने वाले बौद्ध मेला में बौद्ध अनुयायियों को पहुंचाने रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों को अस्थायी हाल्ट देने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के सांची में आयोजित बौद्ध मेला के अवसर पर बौद्ध अनुयाइयों की सुविधा के लिए आज 26 नवंबर 2022 एवं 27 नवंबर 2022 को गाड़ी संख्या 12615/12616 डॉ. एमजीआर सेंट्रल-नई दिल्ली-डॉ. एमजीआर सेंट्रल जीटी एक्सप्रेस, 11057/11058 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस एवं 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस का सांची स्टेशन पर अस्थाई हाल्ट प्रदान किया गया है।