नॉन इंटरलॉकिंग के चलते ये गाडिय़ां रहेंगी निरस्त

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction) मंडल के नैनी-प्रयागराज छिवकी रेलखंड (Naini-Prayagraj Chheoki Rail Section) पर तीसरी रेल लाइन को जोडऩे के लिए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग (Yard Remodeling) एवं न्यू करछना रेलवे स्टेशन को डीएफसी लाइन (DFC Line) के साथ लिंकिंग (Linking) के लिए किये जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking) कार्य के तारतम्य में कुछ गाडिय़ों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

निरस्त गाडिय़ां

09 एवं 13 मार्च को 82355 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस तथा 11 एवं 15 मार्च को गाड़ी संख्या 82356 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 12 मार्च को गाड़ी संख्या 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस तथा 14 मार्च को गाड़ी संख्या 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
09, 10, 11 एवं 13 मार्च को गाड़ी संख्या 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस तथा 11, 12, 13 एवं 15 मार्च को गाड़ी संख्या 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
10 मार्च को गाड़ी संख्या 12520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 13 मार्च को गाड़ी संख्या 12519 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कामख्या एक्सप्रेस, 11 मार्च को गाड़ी संख्या 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस एवं 14 मार्च को गाड़ी संख्या 11046 धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। रेल यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करना होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!