24 दिसंबर तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

Post by: Poonam Soni

भोपाल। पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल के बीना-गुना रेल खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग (non interlocking) के काम के चलते आगामी 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक कई ट्रेनें (Train) आंशिक रुप से रद्द की की गई हैं। साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव भी किया गया है। यात्री अपना टिकट बुक (ticket book) करने से पहले आईआरसीटीसी की आधिकरिक बेवसाइट पर रूट स्टेटस चेक कर लें। इसके बाद ही घर से निकलें।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
-गाड़ी नंबर-22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 22 दिसंबर तक नहीं चलेगी।
-गाड़ी नंबर-22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 23 दिसंबर तक नहीं चलेगी।
-गाड़ी नंबर-18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 22 दिसंबर तक नहीं चलेगी। -गाड़ी नंबर-18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 21 दिसंबर तक नहीं चलेगी।
-गाड़ी नंबर-12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के बीच ही चलाई जाएगा।
-21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस गुना स्टेशन पर समाप्त होगी।
-22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस गुना स्टेशन से प्रारंभ होकर गंतव्य को जाएगी। दोनों ट्रेन गुना-बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!