मध्यप्रदेश के ये दो दर्जन जिले भारी बारिश से फिर होंगे तर-बतर

Rohit Nage

Heavy rain warning in many places of Madhya Pradesh in the next 24 hours

इटारसी। मौसम (Weather) फिर बदलेगा और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के करीब दो दर्जन जिलों में फिर से अतिभारी, भारी और मध्य से भारी बारिश होने की संभावना है। मध्यप्रदेश के मध्यवर्ती इन जिलों में आरेंज अलर्ट (Orange Alert) और यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। इसके अलावा भी कई जिलों में रिमझिम बारिश की संभावना जतायी गयी है।

मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार प्रदेश के अनूपपुर (Dindori) (Anuppur), डिंडोरी, बालाघाट (Balaghat) एवं सागर (Sagar) जिलों में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी वर्षा (64.5 से 150 मिमी) होने का आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी तरह से विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, अशोकनगर, सिंगरौली, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, दमोह और छिंदवाड़ा जिलों में मध्यम से भारी वर्षा (50-100 मिमी) की संभावना व्यक्त है।

प्रदेश में शहडोल, सागर, जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा, भोपाल, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में एवं बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर जिलों में अनेक स्थानों पर तथा उज्जैन एवं चंबल संभाओं के जिलों और अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, ग्वालियर, दतिया जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होगी। झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच और मुरैना को छोड़कर पूरे प्रदेश में गरज-चमक और वज्रपात के आसार हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!