मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना

मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना का इन्हें मिलेगा लाभ

बेरोजगारी को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए। मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 के अंतर्गत सरकार द्वारा सभी शिक्षित बेरोजगार लोगों को 1500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह आर्थिक सहायता 1500 रूपए से बढ़ाकर 3500 रुपए तक किए जाने पर सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 का आरंभ किया गया है।

मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना की विशेषताएं

• योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा सभी शिक्षित बेरोजगार लोगों को 1500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
• यह आर्थिक सहायता 1500 रूपए से बढ़ाकर 3500 रुपए तक किए जाने पर सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है।
• इस आर्थिक सहायता के माध्यम से मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवक नौकरी ढूंढने में सहायता प्राप्त कर पाएंगे तथा अपने खर्च कर पाएंगे।
• योजना का लाभ एक व्यक्ति केवल 3 साल तक ही उठा सकता है।

मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना में पात्र

• आवेदक 12 वीं पास, स्नातक और स्नातकोत्तर होना चाहिए।
• आवेदक मध्यप्रदेश के निवासी होना चाहिए।
• आवेदकों को किसी भी प्रकार की नौकरी में शामिल नहीं होना चाहिए।
• एक वर्ष से रोजगार के आदान-प्रदान में पंजीकृत होने वाले आवेदक इस योजना के लिए पात्र हैं।
• आवेदक की पारिवारिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना में जरूरी दस्तावेज

• आधार कार्ड
• आय प्रमाण पत्र
• निवास प्रमाण पत्र
• रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र
• जन्म प्रमाण पत्र
• शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
• पैन कार्ड
• पासपोर्ट साइज फोटो
• मोबाइल नंबर
• बैंक विवरण

मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

• सर्वप्रथम आपको एमपी रोजगार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://mprojgar.gov.in/ पर जाना होगा।
• अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
• होम पेज पर आपको एप्लीकेंट्स के ऑप्शन के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
• अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
• इस नए पेज पर एक फॉर्म होगा जिसमें आपको पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे की नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
• अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
• इसके पश्चात आपको User-ID तथा पासवर्ड डालना होगा और कैप्चा कोड भरना होगा।
• कैप्चा कोड भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
• इस प्रकार आप मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत रजिस्टर हो जाएंगे।
• अब आप अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!