इटारसी। नरेन्द्र नगर बारह बंगला (Narendra Nagar Barah Bungalow) स्थित एक मकान से चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया है। घटना 27 अप्रैल की रात को हुई। फरियादी का कहना है कि यह आभूषण बेटे की शादी के लिए तैयार कराके रखे थे।
बारह बंगला नरेन्द्र नगर के रेलवे आवास जेईडी-1 (Railway Residence JED-1) में रहने वाले मोहनीश पुत्र रमेश सोनपुरे ने बताया कि 27 अप्रैल की शाम को वह घर आया था, इसके बाद रात 9:30 बजे ट्रेन से एक काम से बैतूल (Betul) चला गया। दूसरे दिन 28 अप्रैल को सुबह 4 बजे जब वह घर लौटा तो घर के पिछले दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो पलंग पेटी, आलमारी का ताला टूटा हुआ था, लाकर में रखी अंगूठी, नकदी समेत करीब पांच लाख रुपये के जेवर चोरी हो चुके थे। चोरों ने घर में रखा सारा सामान फैला दिया था। रात में ही सोनपुरे परिवार ने डायल 100 को वारदात की खबर दी। अभी मामला पंजीबद्ध नहीं हुआ है।