चोरों ने पान-मसाला दुकान में की सेंधमारी, चार लाख की सिगरेट चुराईं

Post by: Rohit Nage

इटारसी। दो चोरों ने आज अलसुबह एक पान मसाला दुकान में सेंध लगाकर करीब चार लाख रुपए की सिगरेट सहित कुछ नगदी भी चोरी कर ले गये हैं। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गयी है। दुकानदार ने पुलिस को सूचना देकर शिकायत कर दी है, पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

होटल राजहंस के पीछे स्थित सरदार ट्रेडर्स नामक पान-मसाला दुकान में आज अल सुबह चोरी की वारदात हुई है। दुकान संचालक का कहना है कि सीसीटीवी में देखा है कि चोर सुबह 4 बजकर 5 मिनट पर दुकान के भीतर घुसे हैं और 4:26 बजे बाहर निकले हैं।

उन्होंने बड़ी सिगरेट के दो कार्टून और कुछ छोटी सिगरेट भी साथ ले गये हैं। इस घटना में उन्हें चार से साढ़े चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। चोर दुकान में रखी करीब साढ़े पांच हजार की चिल्लर और तीन हजार छोटे नोट भी ले गये हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!