चलते कंटेनर की सील तोड़कर चोरों ने चुराए बॉक्स

चलते कंटेनर की सील तोड़कर चोरों ने चुराए बॉक्स

इटारसी। बघवाड़ा और सुखतवा के बीच रास्ते पर अज्ञात बदमाशों ने कंटेनर के पीछे गेट की सील को तोडकर भीतर रखे बक्से चोरी कर लिए, जिसकी शिकायत कंटेनर के चालक ने केसला थाने में की है।

बताया जा रहा है कि एक कंटेनर का चालक कंटेनर में पार्सल लोड करके जयपुर से हैदराबाद जा रहा था। बघवाड़ा आने तक तो कंटेनर के पीछे दरवाजे की सील पैक थी लेकिन इसके बाद सुखतवा में जब पीछे से एक पिकअप के चालक ने कंटेनर को ओवरटेक करते हुए चालक को बताया कि कंटेनर का गेट खुला हुआ है, तब कंटेनर चालक ने रोककर देखा तो पार्सल के कुछ बाक्स चोरी मिले।

बताया जा रहा है कि चलते कंटेनर में अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने कंटेनर की सील को तोड़कर भीतर घुसकर बाक्स चोरी किए हैं। घटना के बाद कंटेनर चालक ने केसला थाना पहुंचकर शिकायत की है। कंटेनर से क्या चोरी हुआ है, इसका खुलासा हैदराबाद में माल अनलोडिंग के बाद होगा। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!