बनखेड़ी। पुराने थाने के पीछे अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर लिया। चोर यहां से हजारों रुपए का माल ले उड़े।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुराने थाने के पीछे शुभम कुमार नाग पिता हेमराज सिंह 30 वर्ष ने षिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात चोरों ने 29 अगस्त और 4 सिंतबर के मध्य उनके घर में घुसकर अलमारी मंे रखे सोने-चांदी के जेवर और नगदी करीब 85 हजार रुपए उड़ा लिये हैं। पुलिस ने षिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।