रेलकर्मी के सूने आवास से 85 हजार के जेवर उड़ा ले गये चोर

रेलकर्मी के सूने आवास से 85 हजार के जेवर उड़ा ले गये चोर

इटारसी। रेलवे कालोनी न्यूयार्ड डबल स्टोरी में रेलवकर्मी के एक सूने आवास से चोर हजारों के जेवर ले उड़े।
कालोनी में रहने वाले डीजल शेड कर्मचारी अनिल कुमार के मकान से करीब 85 हजार रुपये के जेवर चोरी हुए हैं। सुबह रेलकर्मी की सूचना पर डायल 100 एवं पुलिस टीम जांच के लिए पहुंची। चोरों ने आवास में लगी खिड़की की राड तोड़कर अंदर प्रवेश किया, इसके बाद अंदर आलमारी में रखे जेवर चोरी कर लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि चोरों का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

बता दें कि नयायार्ड क्षेत्र में पुलिस चौकी कई सालों से बंद पड़ी है, इस वजह से यहां अपराधी तत्व सक्रिय हो रहे हैं। घटना के विषय में अनिल कुमार ने बताया कि वह पिछले दिनों घर में ताला डालकर अपने गांव दुल्हापुर गाजीपुर उप्र गया था, जब गुरूवार को वापस लौटा तो अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पाया, पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। अनिल कुमार ने कहा कि अलमारी में रखे मंगलसूत्र, अंगूठी, दो जोड़ी पायल, कमर करधनी दो जोड़ी, साड़ी, बच्चों के कपड़े एवं अन्य सामान चोरी किया गया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!