पिपरिया। गायत्री नगर स्थित एक मकान में चोरों ने धावा बोलकर चार लाख रुपए के जेवर और करीब 12 हजार रुपए नगदी उड़ा दिये हैं। फरियादी ने अपने यहां हुई चोरी की इस घटना की शिकायत पिपरिया थाने में दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल और 22 अप्रैल की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने गायत्री नगर में शैलेन्द्र पिता ओमकार प्रसाद राय 63 वर्ष के घर में धावा बोलकर घर से सोने-चांदी के जेवर जिनकी कीमत करीब तीन से चार लाख रुपए बतायी गयी है, साथ ही 12 हजार रुपए नगदी ले गये हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है।