
मंदिर से दानपेटी के रुपए, अनाज सहित अन्य सामान ले गये चोर
नर्मदापुरम। बीटीआई रोड (BTI Road) गुरुकुल (Gurukul) के पास स्थित दत्त मंदिर से अज्ञात चोर दानपेटी में रखे रुपए, अनाज, ट्रैक्टर का सामान चुरा ले गये। शिकायत पर पुलिस (Police) ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार दत्त मंदिर (Dutt Mandir) गुरुकुल के पास बीटीआई रोड नर्मदापुरम (Narmadapuram) से अज्ञात ने 4 क्विंटल गेहूं, करीब 40 किलोग्राम मूंग, करीब 70 किलो धान, टै्रक्टर का सामान, एक दो हार्स पावर की मोटर, दानपेटी में रखे करीब 8 हजार रुपए ले गये हैं। पुलिस ने पं.वीरेन्द्र शर्मा (Pt.Virendra Sharma) की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
CATEGORIES Crime News