देशबंधुपुरा की एक दुकान से एसी का आउटर निकाल ले गये चोर

देशबंधुपुरा की एक दुकान से एसी का आउटर निकाल ले गये चोर

इटारसी। देशबंधुपुरा की एक दुकान से अज्ञात चोरों ने एयर कंडीशनर की आउटडोर यूनिट निकाल ले गये। शनिवार को जब दुकान बंद करके गये तो यह यूनिट लगी थी, रविवार को अवकाश था और आज सोमवार को जब दुकान खोली तो चोरी का पता चला।

श्री बालाजी एजेंसी नामक दुकान संचालक स्वराज बरखने ने बताया कि उनके एजेंसी का आफिस इस दुकान में है। शनिवार को शाम तक सबकुछ ठीक था। जब दुकान बंद करके घर गये तो एसी की आउटडोर यूनिट लगी थी, रविवार को अवकाश होने से वे आये नहीं। आज दुकान खोलने आए तो चोरी का पता चला। उनका कहना है कि उनको करीब तीस हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!