अखिल भारतीय महात्मा गांधी स्मृति हॉकी प्रतियोगिता का तीसरा दिन

अखिल भारतीय महात्मा गांधी स्मृति हॉकी प्रतियोगिता का तीसरा दिन

मुंबई, साई औरंगाबाद, डीएचए इटारसी, सिवनी और एसजीपीसी अगले दौर में

इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी (Nagar Palika Parishad Itarsi) के तत्वावधान में जिला हॉकी संघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय महात्मा गांधी स्मृति हॉकी प्रतियोगिता (All India Mahatma Gandhi Memorial Hockey Tournament) के तीसरे दिन पांच मैच खेले गये।

आज मुंबई, साई हॉस्टल औरंगाबाद, डीएचए इटारसी, सिवनी और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर की टीम ने अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। डीएचए अध्यक्ष प्रशांत जैन, सचिव कन्हैया गुरयानी सहित समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों ने खेल प्रेमियों से प्रतियोगिता के मैच देखने आमंत्रित किया है।

तीसरे दिन का पहला मैच मुंबई और करनाल हरियाणा के मध्य खेला गया। मैच में प्रारंभ से रोमांच बना रहा। दोनों टीमों ने तेज हॉकी खेलकर खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। मध्यांतर तक खेल गोल रहित रहा। मध्यांतर के बाद 51 वे मिनट में मुंबई के वेंकटेश ने शानदार मैदानी गोल दागकर टीम बढ़त दिलायी जो अंत तक बनी रही। हरियाणा की टीम कोई गोल नहीं कर सकी।

दूसरा मैच साई औरंगाबाद और इंदौर के मध्य खेला गया। साई के लड़कों ने बहुत शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इंदौर ने भी अच्छा खेल दिखाया। पहला मौका मिला औरंगाबाद को, टीम के मोहित ने अपनी टीम के लिए पहला गोल किया। दूसरे क्वार्टर में औरंगाबाद के धर्मेन्दर ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर बढ़त 2-0 कर ली और अंत में परिणाम औरंगाबाद के पक्ष में 2-0 गोल रहा।  

तीसरा मैच ग्वालियर और सिवनी छपारा की टीम के मध्य खेला गया। मध्यांतर तक दोनों ही टीमों ने एक-एक गोल करके मैच में रोमांच ला दिया था। ग्वालियर के हिमांशु ने एक और सिवनी के अमीन ने एक गोल किया।

मध्यांतर के बाद सिवनी टीम के खिलाडिय़ों ने बेहतर तालमेल के साथ खेलते हुए अमीन ने दूसरा गोल किया। ग्वालियर के मुदस्सर ने फिर एक गोल किया। स्कोर 2-2 से बराबर हो गया। अंतिम चरण में सिवनी के अमीन ने गोल किया और टीम 3-2 से जीत गयी।

चौथा मैच डीएचए इटारसी और खरगोन के मध्य हुआ जो एकतरफा रहा। इटारसी के लड़कों ने बेहतर तालमेल दिखाते हुए खरगोन पर पांच गोल किये। पूरे मैच में 90 फीसद गेंद इटारसी की टीम के पास ही रही। इटारसी की टीम मध्यांतर तक 4-0 से आगे चल रही थी। इसी बीच तीसरे क्वार्टर में खरगोन के रितिक ने एक गोल करके स्कोर 4-1 किया। अंतिम क्षणों में इटारसी को पेनाल्टी स्ट्रोक मिला जिसे जुबेर ने गोल में बदला और टीम 5-1 से जीत गई।

पांचवे और अंतिम मैच में दर्शकों ने काफी लुत्फ उठाया। जबलपुर और एसजीपीसी के खिलाडिय़ों ने काफी तेज हॉकी खेली। दोनों टीमों ने एकदूसरे पर ताबड़तोड़ हमले किये और गोलकीपर्स ने उतनी ही शानदार तरीके से बचाव भी किये। पहला गोल शॉर्ट कॉर्नर पर अमृतसर के कप्तान सरबजिन्दर ने किया।

जबलपुर के मयंक ने भी टीम को मिले पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। मध्यांतर के ठीक पहले अमृतसर को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे गुरुतेज ने गोल में बदला। अंत में अमृतसर की टीम ने मैच 2-1 गोल से जीत लिया।

ये रहे आज के अम्पायर

रमीज सिवनी, रुपेन्दर झांसी, प्रवीण पसेरिया जबलपुर, अमित गुप्ता झांसी, रवि हरदुआ इटारसी, प्रेम सिंघ अमृतसर।

ये थे आज के अतिथि

पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, संरक्षक मोहन मोरवानी के साथ श्याम शिवदासानी, अर्जुन नवलानी, मनीष रसानी, सोनू परयानी, ओम सोनी, सागर वलेचानी, गौरव फूलवानी बाबू वासानी, पार्षद शिवकिशोर रावत, अमित विश्वास, कुंदन गौर, इरशाद अहमद सिद्दीकी, मनीषा अग्रवाल, अरविन्दर सिंघ भाटिया, संजय नगरिया, जयश्री रैकवार,

अधिवक्ता संघ से अध्यक्ष संतोष गुरयानी, सचिव पारस जैन, अशोक शर्मा, अरविंद गोईल, राजेन्द्र मालवीय, राकेश उपाध्याय, विनोद भावसार, सुमेर सिंह चौहान, बलदेव सोलंकी, प्रशांत चौरे, रमेश धूरिया, मनीष चौधरी, पार्थ राजपूत, राजकुमार पांडेय, अवधेश तिवारी, राजेश नामदेव, अजय चौधरी, सतीश अग्रवाल सांवरिया, कैलाश शर्मा, जसबीर सिंघ छाबड़ा, अजय खंडेलवाल, राजेन्द्र तोमर, श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति से पीयूष कुमार जैन, विवेक जैन, पंकज जैन, अजीत जैन, मधुर जैन, राहुल जैन, अनुराग जैन विनीत जैन।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!