छलपूर्वक बैंक अकाउंट से निकाले तेरह हजार रुपए

होशंगाबाद। देहात थाना अंतर्गत ग्राम खुटवासा (Village Khutvasa)निवासी के बैंक अकाउंट से मथुरा (Mathura)के एक व्यक्ति ने छलपूवर्क 13 हजार रुपए निकाल लिए हैं। मामले की शिकायत देहात थाना होशंगाबाद (Hoshangabad) में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खुटवासा डोलरिया (Dolaria)निवासी पूर्वी पटेल(Poorvi Patel) पिता लक्ष्मीनारायण पटेल (Laxminagar)(Laxminarayan Patel) ने शिकायत दर्ज करायी है कि मथुरा के लक्ष्मीनगर निवासी मनोज सिंह जाट (Manoj Singh Jat)ने उसके दस्तावेजों का इस्तेमाल करके बैंक अकाउंट से धोखाधड़ी कर के 13 हजार रुपए निकाल लिये हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!