इस जिले की की पहचान ‘टीक सिटी’ के रूप में होगी

इस जिले की की पहचान ‘टीक सिटी’ के रूप में होगी

बैतूल। बैतूल में पैदा होने वाला सागौन (Sagon) अच्छी गुणवत्ता के रूप में जग जाहिर है। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक जिला-एक उत्पाद योजना के तहत यहां के सागौन से निर्मित फर्नीचर एवं अन्य सजावटी वुड-प्रॉडक्ट निर्माण को प्रोत्साहित करने का जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है। जिला कलेक्टर राकेश सिंह (Collector Rakesh Singh )की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बैतूल के वुड प्रोडक्ट (Wood product) को उचित प्रमाणीकरण दिलवाने पर चर्चा की गई। साथ ही वुड-प्रॉडक्ट से ज्यादा से ज्यादा उद्यमियों को जोडऩे का भी निर्णय लिया गया। बैठक में वनमंडलाधिकारी पुनीत गोयल, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष ब्रजआशीष पाण्डे, आरामशीन संघ के राजा साहू, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री एसएन मनोते मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!