आज शाम नगर पालिका करेगी करीब दो सौ शिक्षकों का सम्मान

आज शाम नगर पालिका करेगी करीब दो सौ शिक्षकों का सम्मान

इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) एवं शिक्षक कल्याण संगठन (Teachers Welfare Organization) के मार्गदर्शन में समस्त शासकीय शालाओं में अध्यायपन कार्य के लिए समर्पित शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह आज मंगलवार को शाम 6 बजे से ऑडिटोरियम (Auditorium) में होगा। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में करीब दो सौ शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), विधायक नर्मदापुरम-इटारसी रहेंगे तथा अध्यक्षता बीके पटेल (BK Patel), पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे। इस अवसर पर विशेष अतिथि पंकज चौरे (Pankaj Chaure), अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद इटारसी, पीयूष शर्मा, अध्यक्ष, मप्र तैराकी संघ, शत्रुंजय प्रताप सिंह बिसेन, जिला शिक्षा अधिकारी, नर्मदापुरम, जगदीश मालवीय, विधायक प्रतिनिधि नपा इटारसी, राजा तिवारी, सांसद प्रतिनिधि, नपा इटारसी, निर्मल सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष, नगरपालिका परिषद इटारसी उपस्थित रहेंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: