– विगत वर्ष से अधिक गिर चुका है पानी
नर्मदापुरम। जिले में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस मानसूनी सीजन में अब तक ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस वर्ष 1 जून से 30 जून, यानी आज सुबह तक 1063.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 886.3 मिमी वर्षा हुई थी।
29 जून से 30 जून को प्रात: 8.30 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 16.1 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 0.0, इटारसी में 0.0 माखननगर में 5.0, सोहागपुर में 3.2, पिपरिया में 2.0, बनखेड़ी में 3.6, पचमढ़ी में 20.6 एवं तहसील डोलरिया में 0.0 मिलीमीटर वर्षा हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम ने बताया है कि 1 जून से 30 जून 2023 को प्रात: 8.30 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 94.4 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 32.0, इटारसी में 28.8, माखननगर में 41.0, सोहागपुर में 94.2, पिपरिया में 256.8, बनखेड़ी में 230.5, पचमढ़ी में 246.0 एवं डोलरिया तहसील में 40.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
गत वर्ष इसी अवधि में तहसील नर्मदापुरम में 108.8 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 48.0, इटारसी में 55.0, माखननगर में 151.0, सोहागपुर में 132.9, पिपरिया में 94.2 बनखेड़ी में 71.4, पचमढ़ी में 175.0 एवं तहसील डोलरिया में 50.0 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिलीमीटर है।