VIDEO : ऐसा होगा अंतलाल का अंत, किसी ने सोचा भी न था

VIDEO : ऐसा होगा अंतलाल का अंत, किसी ने सोचा भी न था

बैतूल। मौत मेहबूबा है, अपने साथ लेकर जाएगी।। इसे किसी अनुमति या सहमति की जरूरत नहीं होती। खुशी के मौके को भी नहीं छोड़ती। ऐसा ही एक मौत का मंजर एक वैवाहिक समारोह में देखने को मिला। मामला बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के खारी जामुनाढाना गांव का है, जहां शादी में नाचते-नाचते खुशी से झूम रहे युवक को मौत अपने साथ ले गयी और आश्चर्य में खुली उसकी आंखें, खुली ही रह गयीं।

बैतूल के गांव डोरी का रहने वाला अन्तलाल का अंत ऐसे ही हो गया। वह डांस करता रहा, डांस में ही गिर पड़ा, दोस्त समझे मजाक कर रहा है। पर यह क्या उसकी रूह परवाज कर चुकी थी। आंखें खुली की खुली रह गयी थी।
दरअसल शाहपुर थाना क्षेत्र के खारी जामुनढाना में एक शादी समारोह में 30 वर्षीय युवक अन्तलाल उइके डांस कर रहा था। सारे बाराती उसका वीडियो बनाने में व्यस्त थे। वह भी पूरी मस्ती से डांस कर रह था। लेकिन अचानक डांस करते अन्तलाल नीचे गिर पड़ा। दोस्त समझे वह मजाक कर रहा है। उसे गालियां दी कि अब उठ जा बहुत नाटक हो गया लेकिन उसकी मौत चुकी थी। उसे तुरंत ही जिला अस्पताल लाया गया लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अन्तलाल के चचेरे भाई सोनू कुमरे की शुक्रवार को शादी हुई थी जिसका रिसेप्शन शनिवार रात रखा था। इसी आयोजन में अन्तलाल डांस कर रहा था। वह शादी शुदा युवक था। उसकी पांच साल की बेटी भी है, जबकि वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। रात को जब घटना हुई उसे अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: