इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों को आसानी से मिलता है बैंक लोन

इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों को आसानी से मिलता है बैंक लोन

आज 161वां आयकर दिवस (Income Tax Day) है। कई बार देखा जाता है कि लोग इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने में कतराते हैं। उन्हें लगता है कि अगर वो इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं तो उन्हें ITR फाइल करने की जरूरत नहीं है। जबकि ऐसा नहीं है। सभी लोगों को ITR फाइल करना चाहिए। आज आयकर दिवस के मौके पर हम आपको ITR भरने के फायदे और इससे जुड़ी खास बातों के बारे में बता रहे हैं।

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के मिलते हैं दो ऑप्शन
करदाताओं को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के दो ऑप्शन मिलते हैं। 1 अप्रैल, 2020 को नया ऑप्शन दिया गया था। नए टैक्स स्लैब में 5 लाख रुपए से ज्यादा आय पर टैक्स की दरें तो कम रखी गईं, लेकिन डिडक्शन छीन लिए गए। वहीं अगर आप पुराना टैक्स स्लैब चुनते हैं तो आप कई तरह के टैक्स डिडक्शन का फायदा ले सकते हैं।

बढ़ रही रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या
देश में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। बीते 5 सालों की बात करें तो इस दौरान ITR फाइल करने वालों की संख्या में करीब 32% का इजाफा हुआ है। 2016-17 में 5.61 करोड़ ITR फाइल हुए थे जबकि 2020-21 में 7.38 करोड़ फाइल हुए हैं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!