तीर्थदर्शन पर जाने वालों का स्वागत कर दी रवानगी

Aakash Katare

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत अब हवाई जहाज से भी यात्रा की योजना प्रारंभ की है। इसी के अंतर्गत नर्मदापुरम से वृंदावन मथुरा की यात्रा के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों को विधायक ने स्वागत करके रवाना किया।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 32 तीर्थ यात्री वृंदावन मथुरा यात्रा के लिए रवाना हुए। हवाई यात्रा से जाने से पूर्व नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने उनका स्वागत कर रवानगी दी।

इस अवसर पर जित्तू तिवारी, पूनम मेषकर, बंटी परिहार, सेठी चौकसे एवं सीएमओ नवनीत पांडे उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!