हजारों भक्तों ने लगाई यज्ञ मंडप की परिक्रमा

हजारों भक्तों ने लगाई यज्ञ मंडप की परिक्रमा

इटारसी। ग्रैंड एवेन्यू एलकेजी कॉलोनी में नवनिर्मित मंदिर में भगवान भोलेनाथ, माता जगदंबे, राधा कृष्ण, हनुमान जी की प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पंचम दिवस प्रतिमाओं का अन्न से अधिवास किया गया।

मंदिर प्रांगण में आयोजित पंच कुंडी श्री राम रुद्र महायज्ञ के पांचवे दिन मुख्य यजमान घनश्याम दुगाया, शिव भारद्वाज, दिलीप भावसार, सुशील चौधरी एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी की पत्नी सीमा रघुवंशी, दीप्ति कोठारी सहित दो दर्जन लोगों ने यज्ञ में आहुतियां छोड़ी। इस अवसर पर यज्ञ आचार्य होलीपुरा आश्रम के महंत पंडित विजय पांडे ने कहा कि यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है आसुरी शक्तियों का नाश होता है।

श्री पांडे ने कहा कि यज्ञ परिक्रमा करने से समस्त पापों का नाश होकर श्रद्धालु को मनवांछित फल मिलता है। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को श्री राम रूद्र महायज्ञ महिमा बताई। इस अवसर पर कॉलोनी के डायरेक्टर दिनेश गोठी, निपुण गोठी, सत्यम अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सहित कॉलोनी के गणमान्य नागरिक दिन भर उपस्थित रहे। शाम को संध्या आरती के पश्चात कॉलोनी की महिलाओं ने यज्ञ स्थल पर भजन कीर्तन किए। दिन भर यज्ञ की परिक्रमा करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!