इटारसी। आबकारी उडऩदस्ता टीम ने इटारसी शहर में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही कर 50 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब एवं 850 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया है। मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत कार्यवाही कर 2 प्रकरण कायम किये। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 95000 रुपए बतायी गयी है।
नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना के लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब की बिक्री, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत आबकारी उडऩदस्ता टीम इटारसी ने कार्यवाही की है। कार्यवाही में 50 लीटर देशी कच्ची हाथ भट्टी मदिरा 850 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया है।
मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1 (क) के तहत 02 प्रकरण कायम किया गये। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 95000 रुपए बतायी गयी है। आबकारी टीम में उपनिरीक्षक केके पड़रिया, नीलेश पवार, आबकारी आरक्षक मदन रघुवंशी, धर्मेंद्र बारंगे, राजेश गौर एवं दुर्गेश पठारिया शामिल रहे।