इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) एवं ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (All India Railway Men’s Federation) के आह्वान पर भोपाल मंडल (Bhopal Division) के रेलवे कर्मचारी (Railway Employees) कल 9 अगस्त को गोंडवाना एक्सप्रेस (Gondwana Express), गोवा एक्सप्रेस (Goa Express) और तमिलनाडु एक्सप्रेस (Tamil Nadu Express) से दिल्ली (Delhi) जाएंगे जहां संसद (Parliament) के घेराव का कार्यक्रम है।
कामरेड शिव गोपाल मिश्रा, मुकेश गालव, फिलिप ओमेन, टीके गौतम, आरके यादव, जावेद खान, मनोज रैकवार, भूमेश माथुर, मनीष भगत, प्रीतम तिवारी, तरुण शुक्ला, उमेश निकम, रवि राय और भोपाल मंडल की 15 शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव पदाधिकारियों, महिला विंग एवं युवा पदाधिकारियों के साथ अपने हक के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को पाने के लिए एवं नई पेंशन स्कीम को समाप्त करने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे।
यूनियन प्रवक्ता ने प्रीतम तिवारी ने बताया कि कामरेड मुकेश गालव के नेतृत्व में जबलपुर जोन से लगभग 10,000 रेलवे कर्मचारी दिल्ली जाएंगे। दिल्ली में देश के सभी संगठन केन्द्र सरकार की न्यू पेंशन स्कीम के विरुद्ध रामलीला मैदान पर आमसभा लेंगे एवं संसद मार्च करेंगे। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की है कि अपने परिवार के हक के लिए 1 दिन की छुट्टी लेकर दिल्ली चलें।