---Advertisement---

पुरानी पेंशन नीति बहाल करने हजारों रेल कर्मी पहुंचे दिल्ली

By
On:
Follow Us

इटारसी। न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) के विरोध में आज नयी दिल्ली (New Delhi) में ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (All India Railway Men’s Federation) और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन (National Federation of Indian Railway Man) ने संयुक्त रैली की। रैली में भोपाल रेल मंडल (Bhopal Railway Division) से भी हजारों रेल कर्मचारी पहुंचे हैं।

पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Labor Union) के कोषाध्यक्ष अशोक दुबे (Ashok Dubey) ने बताया कि दिल्ली रेलवे स्टेशन से रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) तक विशाल रैली के रूप में कर्मचारी पहुंचे और न्यू पेंशन स्कीम का विरोध तथा ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की। पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग को लेकर देशभर के केंद्रीय व राज्य सरकार के कर्मचारी रैली में पहुंचे और दिल्ली के रामलीला मैदान में आज महारैली में शक्ति प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया।

श्री दुबे ने कहा कि पेंशन हम कर्मचारियों का अधिकार है, सरकार को हमारी मांगों को माननी होगी, अन्यथा अगामी चुनाव में रेल कर्मचारियों का वोट उसी पार्टी को जाएगी जो पुरानी पेंशन लागू करेगा। उन्होंने बताया कि भोपाल डिवीजन से भी महामंत्री अशोक शर्मा के नेतृत्व में हजारों रेलकर्मी दिल्ली पहुंचे हैं।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!