इटारसी। शांति धाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा इटारसी में 16 फीट ऊंची भगवान शंकर की भव्य प्रतिमा के समक्ष सवा 11 क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी एवं पांच सौ लीटर मही का भोग लगाया गया। नगर भंडारे का आयोजन प्रतिवर्ष समिति के द्वारा किया जाता है।
दानदाताओं से भरपूर सहयोग से दोपहर 1 बजे से भंडारा प्रारंभ हुआ। प्रात: काल पूर्व प्रबंधक पंडित घनश्याम तिवारी, भानु उइके प्रबंधक, मलका माई एवं भगवान शंकर के पुजारी जीवन कहार, प्रीतम कहार ने सपरिवार पूजन किया। इस अवसर पर चिता भस्मेश्वर शिवलिंग की स्थापना करने वाले रमेश कुमार साहू एडवोकेट विशेष रूप से मौजूद थे। हलवाई मदनलाल केवट ने अपने साथियों सहित भगवान के प्रसाद का निर्माण किया। समिति के कर्मचारी द्वारका प्रसाद मालवीय, प्रभाकर दोहरे, धनराज दोहरे, लोकेश चावरे, श्रीमती सिया बाई, श्रीमती सीताबाई ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया। मलका में के समक्ष महाशिवरात्रि पर एक छोटे बालक का तुलादान भी किया गया।
शांति धाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा इटारसी में महाशिवरात्रि के पावन और पुनीत अवसर पर श्रद्धालुओं और दानदाताओं के सहयोग से साबूदाने की खिचड़ी एवं मही का भंडारा दोपहर 1 बजे से सायंकाल 7 बजे तक संपन्न हुआ। लगभग 23 हजार भक्तों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया।