पिपरिया। पुलिस (Police) ने अड़ीबाजी के 3 आरोपी एवं 60 लीटर अवैध शराब रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।15 सीएम हेल्पलाईन (CM Helpline) की निराकरण की कार्यवाही की गयी।
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Narmadapuram Dr. Gurkaran Singh) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र (Additional Superintendent of Police Ashutosh Mishra) के मार्गदर्शन में अनुभाग पिपरिया के पुलिस ने थाना पिपरिया (Police Station Pipariya) के आदतन अपराधी होने से थाना स्तर पर आरोपी की धर पकड़ हेतु टीम बनाकर स्थान तलाश की। आदतन अपराधी मोंटी उर्फ अभिषेक कहार पिता स्व. मुन्नालाल कहार उम्र 21 साल, अनि उर्फ सन्नी पिता नेतराम कहार उम्र 19 साल तथा फारुख खान पिता स्व. लतीफ खान उम्र 20 साल सभी निवासी जलधारा कालोनी पिपरिया को गिरफ्तार किया।
थाना पिपरिया के आबकारी एक्ट में मोनू ठाकूर उर्फ सुनील उर्फ करिया पिता राजेन्द्र ठाकुर उम्र 22 साल निवासी सरदार वार्ड पिपरिया के पास के 30-30 लीटर वाले दोनों कुप्पों को चेक किया और 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 6000 रुपए को जब्त कर आरोपी मोनू ठाकुर उर्फ सुनील उर्फ करिया के गिरफ्तार किया है।