हरदा में टिमरनी, डोलरिया और वार्ड क्रमांक 17 बना कंटेन्मेंट एरिया

हरदा में टिमरनी, डोलरिया और वार्ड क्रमांक 17 बना कंटेन्मेंट एरिया

हरदा। हरदा जिले में गुरूवार को तीन कंटेन्मेंट एरिया(Containment Area) बनाए गए है। कलेक्टर अनुराग वर्मा(Collector Anurag varma) ने कोरोना संक्रमित मरीजों के पाए जाने पर हरदा शहर वार्ड क्रमांक 17, टिमरनी और ग्राम डोलरिया को लिया है। वार्ड क्रमांक 17 लाला लाजपतराय वार्ड, कलेक्ट्रेट बायपास मार्ग हरदा के 900 वर्ग मीटर क्षेत्र में कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है। इससे लगे क्षेत्र कलेक्ट्रेट बायपास मार्ग, हरदा छीपानेर मार्ग, पाठक कॉलोनी एवं वेयर हाउस भवन क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। इस एरिया के सभी लोगो को होम कोरेन्टाईन में रहना अनिवार्य होगा। इस क्षेत्र में विशेष रेपीड रिस्पान्स टीम गठित की जायेगी। मेडिकल टीम घर.घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।

ग्राम डोलरिया में बनाया कंटेन्मेंट एरिया
ग्राम डोलरिया में भी कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है। रहटगांव तहसील के ग्राम डोलरिया में कोरोना का मरीज मिलने पर इस एरिया को कंटेन्मेंट बनाया। इससे लगे क्षेत्र सम्पूर्ण ग्राम डोलरिया को बफर जोन बनाया गया हैं। इस क्षेत्र में विशेष रेपीड रिस्पान्स टीम गठित की जाएगी।

वार्ड क्रमांक 13 टिमरनी में भी बना
वार्ड क्रमांक 13 टिमरनी के 180 वर्ग मीटर क्षेत्र में कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है। इससे लगे क्षेत्र वार्ड क्रमांक 07 की दक्षिणी सीमा क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!