एमजीएम कॉलेज में में खेल के साथ तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव उमंग का शुभारंभ

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव 2024 उमंग का शुभारंभ जन भागीदारी अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि तिवारी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ओपी शर्मा एवं वार्षिकोत्सव प्रभारी डॉ. संतोष कुमार अहिरवार की उपस्थिति में बल बुद्धि के दाता बजरंगबली के समक्ष श्रीफल तोड़ कर शुभारंभ किया। तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन में खेल गतिविधियों में (बालक/बालिका)100 मीटर दौड़, गोला फेंक, कुर्सी दौड़, रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता हुई।

प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों में क्षमताएं बढ़ती हैं और नई-नई प्रतिभाओं को अवसर प्राप्त होता है। जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने कहा कि विद्यार्थी अपने तन, मन से जब किसी भी खेल में भाग लेते हैं तो वह एक दिन अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करते हैं। उन्होंने प्रीति रजक का उदाहरण देते हुए बताया कि इटारसी की प्रीति रजक पहली महिला सेना सूबेदार बनी जो विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा है।

प्रतियोगिता के परिणाम

100 मी बालक दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम जगन बारसे, द्वितीय रितिक चावरिया एवं तृतीय करन चौरे रहे। 100 मीटर बालिका दौड़ में प्रथम स्थान आकांक्षा बारिवा, द्वितीय उन्नति चौरसिया एवं तृतीय सुजाता राजपूत रही। छात्राओं की कुर्सी दौड़ में प्रथम शिखा साहू, द्वितीय प्रियांशी चौरे एवं तृतीय उन्नति चौरसिया, मेहंदी में प्रथम अलीना खान, द्वितीय नीतिका मलैया, तृतीय वैष्णवी नीले, रंगोली में प्रथम अदिति लाखे, द्वितीय संयुक्त रूप से शिवांगी गोहिया और तमन्ना श्रीवास एवं तृतीय सिमरन पुष्टि रहीं। गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम कमल मालवीय, द्वितीय जगन बारसे और तृतीय हरिओम काजले, गोला फेंक बालिका में प्रथम आशिका, द्वितीय उन्नति चौरसिया एवं तृतीय आकांक्षा रहीं।

अधिकारी-कर्मचारियों की प्रतियोगिता

महाविद्यालय अधिकारी कर्मचारी महिला कुर्सी दौड़ में प्रथम प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, द्वितीय सुषमा सागर एवं तृतीय डॉ. असुंता कुजूर, पुरुष कुर्सी दौड़ में प्रथम परमानंद चौरे, द्वितीय डॉ. दिनेश कुमार, तृतीय डॉ. दुर्गेश लसगरिया रहे।वार्षिकोत्सव प्रभारी डॉ.संतोष अहिरवार ने बताया कि 6 मार्च को सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत एकल एवं समूह गायन, एकल एवं समूह नृत्य, शास्त्रीय नृत्य एवं वादन की प्रतियोगिताएं होंगी। 7 मार्च को पुरस्कार वितरण होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!