हरदा | मंडी प्रांगण में तीन दिवस नीलामी कार्य बंद रहेगा। सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति (Kisan upaj mandi) हरदा संजीव श्रीवास्तव(Sanjeev Shrivastava) ने जिले के कृषकों को सूचित किया है कि 16 अक्टूबर शुक्रवार को भूतड़ी अमावस्या, 17 अक्टूबर शनिवार को अग्रसेन जयंती एवं 18 अक्टूबर को रविवार होने से मण्डी प्रांगण हरदा में नीलामी कार्य बंद रहेगा। अंत: कृषक 16 अक्टूबर 2020 से 18 अक्टूबर तक मण्डी प्रांगण में अपनी कृषि उपज विक्रय हेतु न लावें।