इटारसी। अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया(Akhil bhartiya aadarsh mahasabha) महासभा दिल्ली के तत्वावधान में महिला प्रकोष्ठ एवं आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब(Adarsh Chourasiya ledies Club) का 3 दिवसीय संयुक्त आयोजन किया। इस आयोजन में संस्था की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा सरिता विजय चौरसिया के साथ सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रादेशिक पदाधिकारी एवं समस्त आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब के सदस्यों ने भागीदारी निभाई। इटारसी से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब इटारसी की अध्यक्ष इंदु प्रदीप चौरसिया, जिला अध्यक्ष गीतांजलि चौरसिया, प्रदेश संगठन मंत्री गायत्री भारद्वाज, संतोष भारद्वाज, जिला संगठन मंत्री अर्चना चौरसिया एवं समस्त सदस्यों का सहयोग रहा है।